मदरसा सिमरिया में नयी प्रबंध समिति का हो रहा विरोध
संवाददाता भागलपुर : मदरसा महमूदिया सिमरिया में रविवार को प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें मदरसा के पठन -पाठन और अवैध रूप से कुछ लोगों के द्वारा मदरसा कमेटी बनाये जाने पर विरोध प्रकट किया. मदरसा के सचिव मो मोनीब ने बताया कि मदरसा 1916 से स्थापित है. मदरसा समिति के सदस्यों द्वारा सुचारु रूप […]
संवाददाता भागलपुर : मदरसा महमूदिया सिमरिया में रविवार को प्रबंधन समिति की बैठक हुई. इसमें मदरसा के पठन -पाठन और अवैध रूप से कुछ लोगों के द्वारा मदरसा कमेटी बनाये जाने पर विरोध प्रकट किया. मदरसा के सचिव मो मोनीब ने बताया कि मदरसा 1916 से स्थापित है. मदरसा समिति के सदस्यों द्वारा सुचारु रूप से चलाया जा रहा है. पूर्व मुखिया जाहिर अहमद ने सभी लोगों की रजामंदी से मदरसा प्रबंध समिति का गठन किया था. इसके उपरांत समिति ने अपना काम शुरू कर दिया. लेकिन कुछ लोगों ने अवैध रूप से मदरसा प्रबंध समिति का गठन कर लिया है. मदरसा के क्रियाकलाप को बाधा पहुंचा रहे हैं. इससे मदरसा की पुरानी प्रबंध समिति व नयी समिति के बीच ठकराव की स्थिति पैदा गयी है.