गूंजी शहनाई, गाये गये मंगल गीत
– बूढ़ानाथ मंदिर में 10 जोड़े ने लिये सात फेरे- विभिन्न चौक -चौराहों पर लगा रहा जाम फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर शहर के मंदिरों व मोहल्लों में रविवार को बैंड-बाजे की कतार देखने को मिली. शहनाई की तान गूंज रही थी और मंगल गीत गाये जा रहे थे. कहीं लग्जरी गाडि़यों पर दूल्हा बैठे थे, […]
– बूढ़ानाथ मंदिर में 10 जोड़े ने लिये सात फेरे- विभिन्न चौक -चौराहों पर लगा रहा जाम फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर शहर के मंदिरों व मोहल्लों में रविवार को बैंड-बाजे की कतार देखने को मिली. शहनाई की तान गूंज रही थी और मंगल गीत गाये जा रहे थे. कहीं लग्जरी गाडि़यों पर दूल्हा बैठे थे, तो कहीं सजी घोड़ी पर. शहर के सभी धर्मशाला व विवाह भवन टुन्नी बल्ब, गेट झालर व फूलों की सजावट से सजे थे. हर जगह भव्य मंडप सजाया गया था. आतिशबाजी से पूरा शहर गूंजायमान हो रहा था. कुल मिला कर लगन का माहौल चहुंओर दिख रहा था. बूढ़ानाथ मंदिर हो या शहर के आसपास के मंदिर. यहां कई जोड़ों ने सात फेरे लिये. शहर के सभी धर्मशाला और अधिकतर विवाह भवन बुक कर लिये गये थे. बूढ़ानाथ के प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया बूढ़ानाथ मंदिर में लगातार शादी हो रही है. रविवार को 10 जोड़े ने अग्नि के सात फेरे लिये और विवाह बंधन में बंध गये. शहरी क्षेत्र में नाथनगर, मुंदीचक, कचहरी चौक, कोतवाली, राजेंद्र प्रसाद रोड, सिकंदरपुर में शादी हुई. सभी स्थानों पर बैंड-बाजा वाले पुराने गीतों की धुन बजा रहे थे. सड़क पर दूल्हा की सजी गाडि़यों के पीछे बराती बैंड-बाजे व डीजे की धुन पर नाचते-गाते जा रहे थे. आतिशबाजी से सड़क पर और शोर बढ़ गया था.