फाइलों में गुम हुआ सैंडिस कंपाउंड का डीपीआर

तसवीर- दो माह पूर्व डीएफओ ने पटना भेजी है डीपीआर की फाइल- मंत्रालय से अनुमोदन का हो रहा इंतजारवरीय संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड के जीर्णोद्धार बना डीपीआर फाइलों में गुम होकर रह गया है. वर्षों से सैंडिस कंपाउंड के जीर्णोद्धार की मांग उठने के बाद आखिरकार वन विभाग ने डीपीआर तैयार कराया, लेकिन अब तक इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

तसवीर- दो माह पूर्व डीएफओ ने पटना भेजी है डीपीआर की फाइल- मंत्रालय से अनुमोदन का हो रहा इंतजारवरीय संवाददाता, भागलपुरसैंडिस कंपाउंड के जीर्णोद्धार बना डीपीआर फाइलों में गुम होकर रह गया है. वर्षों से सैंडिस कंपाउंड के जीर्णोद्धार की मांग उठने के बाद आखिरकार वन विभाग ने डीपीआर तैयार कराया, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. डीपीआर की कॉपी वन विभाग ने पटना भेज दी है, पर अब तक वहां से कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. स्थानीय अधिकारी पटना के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं और डीपीआर की फाइल स्वीकृति का इंतजार कर रहा है. दो माह पूर्व वन विभाग ने जिला स्तर पर अधिकारियों की सहमति लेने के बाद वन मंत्रालय को फाइल भेजी है. लेकिन सरकारी उदासीनता व राजनीतिक उठा-पटक के कारण उक्त फाइल पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में डीएफओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि हमने यहां से डीपीआर की फाइल पटना भेज दी है. अब जो भी होना है, वहीं स होगा. हमलोगों को निर्देश मिलेगा तो आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीपीआर के महत्वपूर्ण तथ्य कंपाउंड में पैदल मार्च करने के लिए बेहतर रास्तासुंदर घास व फूलों के पौधे की व्यवस्थापार्क के अंदर कैंटीन की सुविधासुरक्षा गार्ड की तैनातीबच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क में खेल-कूद की बेहतर व्यवस्था स्वीमिंग पुल में वोटिंग की सुविधा

Next Article

Exit mobile version