मुखिया से रंगदारी मांगने की जांच में पहुंची एएसपी
संवाददाता, भागलपुर. शाहजंगी ग्राम पंचायत की मुखिया शबाना खातून से रंगदारी मांगने के मामले की जांच करने रविवार को सिटी एएसपी वीणा कुमारी मुखिया के घर पहुंची. एएसपी ने पीडि़त मुखिया का बयान लिया. घटना को लेकर मुखिया ने हबीबपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया का आरोप है कि 18 जनवरी की शाम […]
संवाददाता, भागलपुर. शाहजंगी ग्राम पंचायत की मुखिया शबाना खातून से रंगदारी मांगने के मामले की जांच करने रविवार को सिटी एएसपी वीणा कुमारी मुखिया के घर पहुंची. एएसपी ने पीडि़त मुखिया का बयान लिया. घटना को लेकर मुखिया ने हबीबपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया का आरोप है कि 18 जनवरी की शाम घर पर आफताब उर्फ चुन्ना आया और गाली-गलौज करते हुए रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर जान मारने व पुत्र का अपहरण करने की धमकी दी.