उपभोक्ता परेशान, अब तक नहीं मिला राशन
भागलपुर.ग्राम पंचायत ममलखा के वार्ड 10 व 11 के निवासियों ने जिला पदाधिकारी से शिकायत कर राशन वितरण सुचारु करने की मांग की. कल्याणी देवी, कुंती देवी, किरण देवी, खुशबू देवी, निर्मला देवी, बेबी देवी, माला देवी, गीता देवी, कैलाश शर्मा, ओमप्रकाश यादव, कंचन देवी, चुलिया देवी, पासो देवी ने कहा कि एक वर्ष से […]
भागलपुर.ग्राम पंचायत ममलखा के वार्ड 10 व 11 के निवासियों ने जिला पदाधिकारी से शिकायत कर राशन वितरण सुचारु करने की मांग की. कल्याणी देवी, कुंती देवी, किरण देवी, खुशबू देवी, निर्मला देवी, बेबी देवी, माला देवी, गीता देवी, कैलाश शर्मा, ओमप्रकाश यादव, कंचन देवी, चुलिया देवी, पासो देवी ने कहा कि एक वर्ष से राशन कार्ड बनने के बाद उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. इससे उनके सामने महंगे दर पर राशन खरीदने मजबूरी हो गयी है. इस मामले में कई बार शिकायत की गयी, मगर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया. राशन नहीं मिलने से कार्ड धारकों के सामने अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गयी है. खाद्यान्न वितरण के मामले में कार्ड धारकों को राशन डीलर तथा पैक्स के बीच दौड़ाया जा रहा है.