फटे पाइप से शहरी क्षेत्र में हो रही पानी की आपूर्ति

– अंगरेजों के समय में ही बिछा है शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन- जल पर्षद द्वारा बिछाया गया पाइप लाइन आधा-अधूरा- शहरी क्षेत्र में 20 हजार हैं सप्लाइ पानी के उपभोक्तासंवाददाता,भागलपुर. शहरी क्षेत्र में सौ साल पुराने व फटे पाइप से वाटर की सप्लाइ हो रही है. शहरी क्षेत्र में निगम के वाटर सप्लाइ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 12:02 AM

– अंगरेजों के समय में ही बिछा है शहरी क्षेत्र में पाइप लाइन- जल पर्षद द्वारा बिछाया गया पाइप लाइन आधा-अधूरा- शहरी क्षेत्र में 20 हजार हैं सप्लाइ पानी के उपभोक्तासंवाददाता,भागलपुर. शहरी क्षेत्र में सौ साल पुराने व फटे पाइप से वाटर की सप्लाइ हो रही है. शहरी क्षेत्र में निगम के वाटर सप्लाइ के लगभग 20 हजार उपभोक्ता हैं. कई जगहों पर वाटर सप्लाइ के पाइप फट गये हैं, लेकिन निगम की ओर से मरम्मत नहीं करायी जा रही है. शहर के कचहरी, तिलकामांझी बरारी मार्ग,भीखनपुर, मायागंज आदि इलाके में कई जगहों पर पाइप फटा है. तिलकामांझी-बरारी मार्ग में तो तीन-चार जगह पर एक साल से अधिक हो गये फटे पाइप को ठीक नहीं किया गया है. चार साल पहले जल पर्षद द्वारा 30 वार्डों में पाइप बिछाया गया, लेकिन वह भी आधा-अधूरा. लगभग पांच करोड़ से अधिक की लागत से पाइप लाइन बिछाये का काम हुआ था, लेकिन सभी जगह पर पाइप बिछाने का काम नहीं हो पाया. अंगरेजों के जमाने के पाइप पूरी तरह खराब हो गये हैं. कई जगहों पर सप्लाइ का पाइप नाला होकर गुजरा है. जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने कहा कि जहां पाइप फटे हैं वहां उसकी मरम्मत की जायेगी. अभी शहर में वाटर वर्क्स से 38 लाख गैलन पानी की सप्लाइ होती है. 16 वार्ड में वाटर वर्क्स व अन्य वार्ड में बोरिंग से सप्लाइ निगम में कुल 51 वार्ड हैं, जिसमें वाटर वर्क्स से वार्ड 29, 28, 27, 26, 25, 24, 31, 30, 23, 22, 21, 18,19, 20, 36 और 27 में पाइप से पानी की सप्लाइ होती है. वहीं अन्य वार्ड में बोरिंग से पानी की सप्लाइ हो रही है.

Next Article

Exit mobile version