सरेआम हो रही वारदात, पुलिस का नहीं रहा भय

– लगातार हो रही वारदात से पुलिस नहीं ले रही सबक- शाम होते ही सरेआम होती है पियक्कड़ी- महिला, लड़कियों का निकलना हो जाता है मुश्किल संवाददाता, भागलपुर बदमाशों में पुलिस भय खत्म होते जा रहा है. ढीली पुलिसिंग के कारण शहर में रोजाना सरेआम वारदात हो रही है. शाम होते ही शहर की सड़कों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 12:02 AM

– लगातार हो रही वारदात से पुलिस नहीं ले रही सबक- शाम होते ही सरेआम होती है पियक्कड़ी- महिला, लड़कियों का निकलना हो जाता है मुश्किल संवाददाता, भागलपुर बदमाशों में पुलिस भय खत्म होते जा रहा है. ढीली पुलिसिंग के कारण शहर में रोजाना सरेआम वारदात हो रही है. शाम होते ही शहर की सड़कों पर पियक्कड़ी शुरू हो जाती है, इससे महिला, लड़कियों का सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. नशेड़ी आपस में लड़ कर मारपीट, बमबाजी करते हैं. एसएम कॉलेज रोड में दो गुटों में जम कर मारपीट हुई. बदमाश चार बम लेकर मौके पर पहुंचे थे. पुलिस ने चारों बम को बरामद कर आनन-फानन में निष्क्रिय किया. कचहरी चौक के पास नाले में भी पुलिस ने चार बम बरामद किया था. वहीं पर कुछ दिन पूर्व फास्ट फूड दुकानदार और उसके स्टाफ को बदमाशों ने चाकू घोंप दिया था. नया बाजार चौक पर बदमाशों ने एक दुकान में घुस तोड़-फोड़ की और दुकानदार का सिर फोड़ दिया. बबरगंज के कमलनगर कॉलोनी गेट पर रोजाना शाम में मारपीट की घटनाएं होती है. इतने वारदात के बाद भी पुलिस सबक नहीं ले रही है. दिवा और संध्या गश्ती के नाम पर संबंधित थाने की पुलिस खानापूर्ति करती है. हाल की कुछ वारदातें- राजहंस होटल के पास फास्ट फूड दुकानदार व कर्मी को चाकू घोंपा, जख्मी- नया बाजार चौक स्थित मोबाइल दुकानदार का सिर फोड़ा, दुकान में तोड़-फोड़- एसएम कॉलेज रोड में दो गुटों में मारपीट, चार बम बरामद- कमलनगर गेट के पास नशेडि़यों ने दुकानदार को पीटा, तोड़-फोड़ की

Next Article

Exit mobile version