टिंकू मियां गैंग का शूटर रहमत गिरफ्तार
भागलपुर: मोजाहिदपुर पुलिस ने रविवार को टिंकू मियां गैंग के शार्प शूटर रहमत कुरैशी (मौलानाचक) को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी मिरजान इलाके से उस समय जब वह अपने दो साथी कारू साह और छोटू के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस को देख कारू और छोटू बाइक छोड़ […]
भागलपुर: मोजाहिदपुर पुलिस ने रविवार को टिंकू मियां गैंग के शार्प शूटर रहमत कुरैशी (मौलानाचक) को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी मिरजान इलाके से उस समय जब वह अपने दो साथी कारू साह और छोटू के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस को देख कारू और छोटू बाइक छोड़ मौके पर से भाग निकला, जबकि रहमत दबोचा गया. पुलिस ने वह बाइक भी बरामद कर ली है, जिसपर तीनों सवार थे. रहमत पर मोजाहिदपुर, बबरगंज, तातारपुर, कोतावाली थाने में आधा दर्जन से अधिक, डकैती, लूट, बम विस्फोट, फायरिंग के मामला दर्ज है. रहमत की गिरफ्तारी भागलपुर पुलिस की लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है.
व्यापारी को लूटने की थी योजना
मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती को सूचना मिली थी कि तीनों अपराधी किसी व्यापारी से लूटपाट करने जा रहे हैं. इस सूचना ने पुलिस के कान खड़े कर दिये. सादे लिबास में मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर महमदाबाद से तीनों का पीछे करते हुए मिरजान तक पहुंचे. इस दौरान अपराधियों को पुलिस की भनक लग गयी तो तीनों भागने लगे. इंस्पेक्टर ने खदेड़ कर रहमत को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि पुलिस कई महीने से रहमत को दबोचने की फिराक में थी. लेकिन वह पुलिस के भय से दिल्ली भाग गया था. चार दिन पूर्व ही रहमत दिल्ली से भागलपुर आया था.
अब टिंकू और बिल्ला की बारी
रहमत की गिरफ्तारी के बाद अब उसके आका टिंकू मियां (फेंकू मियां का बेटा) की बारी है. भागलपुर पुलिस कई वर्षो से टिंकू की तलाश कर रही है. गिरफ्तारी के भय से टिंकू ने कोलकाता में अपना नया ठिकाना बना लिया है. टिंकू के अलावा बिल्ला को भी पुलिस सरगरमी से खोज रही है. कई केसों में दोनों का नाम है.
रहमत पर दर्ज प्रमुख मामले
बबरगंज-137/14 : 28-29 अक्टूबर 2014 को अपराधियों ने बबरगंज थाना क्षेत्र के मोगलपुरा-छोटी हसनगंज और दर्जी टोला में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस मामले में फेंकू मियां का बेटा इम्तियाज और भतीजा रेहान (पिता अब्दुल सत्तार) को गिरफ्तार किया था, जबकि रहमत फरार हो गया था. फायरिंग में एक ऑटोमोबाइल शोरूम के मेकैनिक छोटू कुमार (छोटी हसनगंज) जख्मी हो गया था. उससे अपराधियों ने लूटपाट की भी थी. इस वारदात से पूर्व अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी तनवीर आलम (मोगलपुरा) पर भी फायरिंग की थी. अपराधियों ने तनवरी से रंगदारी मांगी थी.
तातारपुर-785/14 : 23 अक्तूबर 2014 को अपराधियों ने तातारपुर इलाके में जिरवाबाड़ी (साहेबगंज, झारखंड) निवासी मो इमाम से अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर रुपये व मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में इजहार, अमीर, छोटू, रहमत का नाम आया था. पुलिस ने इजहार और अमीर को गिरफ्तार किया था, जबकि छोटू और रहमत फरार चल रहा था.
मोजाहिदपुर-141/13 : 26 सितंबर 2013 को मोजाहिदपुर पुलिस ने दो कट्टा और चार गोली के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया था. इसमें शाहजहां, रहमत, अब्दुल खुशहाल शामिल हैं. तीनों किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हथियार के साथ दबोच लिया.
मोजाहिदपुर-123/13 : 23 अगस्त 2013 को अपराधियों ने महेशपुर, अलीगज निवासी रमेश प्रसाद साह से 50 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में रहमत, फुरकान उर्फ पप्पू, पारस तांती, कंकड़िया, फिरोज, रिंकू और मुकेश का नाम आया था.
मोजाहिदपुर-124/13 : 28 मार्च 2013 को अपराधियों ने हुसैनाबाद निवासी एकराम शेख के घर बम विस्फोट कर जानलेवा हमला का प्रयास किया था. मामले में शाहिद, रहमत, टिंकू मियां का नाम आया था. अपराधियों ने एकराम से 50 हजार की रंगदारी भी मांगी थी.