इमाम को लेकर दो गुट भिड़े

भागलपुर : नाथनगर उत्तर टोला के मसजिद में शनिवार को मगरिब (शाम छह बजे) की नमाज के वक्त इमाम को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट में कई लोगों को चोटें आयी. मारपीट के बाद दोनों गुटों के लोगों ने जम कर हंगामा किया. तीन घंटे तक पूरा इलाका अशांत बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2013 3:22 AM

भागलपुर : नाथनगर उत्तर टोला के मसजिद में शनिवार को मगरिब (शाम छह बजे) की नमाज के वक्त इमाम को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हो गयी. मारपीट में कई लोगों को चोटें आयी. मारपीट के बाद दोनों गुटों के लोगों ने जम कर हंगामा किया. तीन घंटे तक पूरा इलाका अशांत बना रहा. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस मामले को संभाल पाई. मारपीट के बाद मची अफरातफरी से केबी लाल रोड पर नमाजियों की काफी भीड़ जमा हो गयी थी. सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गयी.नाथनगर मोमीन टोला और उत्तर टोला के गलियों में सैकड़ों लोग इधरउधर भागने लगे.

विदित हो कि इमाम को लेकर इस मसजिद में लगभग एक सप्ताह से दो गुटों के बीच तनाव चल रहा था. मामले की सूचना स्थानीय थाने तक भी पहुंची.

पुलिस ने आपस का मामला होने के कारण दोनों पक्षों को समझाया बुझाया, लेकिन बात नहीं बनी. लोगों ने बताया कि यह मामला उत्तर टोला के मो इश्तियाक और मो शकील गुलहसन के बीच का है. शनिवार को इश्तियाक ने इमाम मोअज्जिन (अजान देने वाले) को मसजिद में नमाज पढ़ाने से मना कर भगा दिया. इसके बाद विवाद शुरू हुआ. घटना की सूचना पाकर स्थानीय नाथनगर, ललमटिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

थानाध्यक्ष महफूज आलम ने दोनों पक्ष के लोगों को काफी समझाया, लेकिन दोनों गुटों के लोगों ने जम कर हो हंगामा मचाया. हंगामा थमते नहीं देख पुलिस ने सख्ती बरती और दोनों पक्ष के हंगामा कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ दिया. लगभग तीन घंटे तक दोनों तरफ से लोग उत्तर टोला के गली में हो हल्ला मचाते रहे. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी वीणा कुमारी शहर के कोतवाली, आदमपुर, मोजाहिदपुर, तातारपुर, हबीबपुर, मधुसूदनपुर आदि थाने की पुलिस भी वहां पहुंची.

हंगामा कर रहे लोगों को डांट डपट किया. गली में जमे लोगों को घरों के अंदर भेजा और दोनों पक्षों को मसजिद के पास बैठा कर समझौता कराया. मारपीट और हंगामे के बाद घटना स्थल पर शांति व्यवस्था कायम कराने के लिए नाथनगर के शांति समिति के सदस्य, कई वार्ड पार्षद और स्थानीय सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता भी पहुंचे थे. इश्तियाक ने दूसरे पक्ष के लोगों पर अपने घर में घुस मारपीट करने गद्दी (दुकान) से चादर पैसा लूटने का आरोप लगाया.

* लोगों ने जम कर किया हंगामा

* नाथनगर उत्तर टोला मसजिद में मगरिब की नमाज के वक्त शुरू हुआ झड़प

* तीन घंटे तक पूरा इलाका रहा अशांत

* सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लगी रही वाहनों की लंबी कतार, हुई परेशानी

* कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने मामले को संभाला
* गोपालपुर
का स्पर सात ध्वस्त
* नाथनगर
का राघोपुरविशनपुर बांध कई जगह से कटा, आसपास के गांवों में फैला पानी

* नारायणपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे तटबंध से रिसाव तेज

* बुद्धूचक बिंदटोली के लोगों को गांव खाली करने का निर्देश

Next Article

Exit mobile version