पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिलान्यास
सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के फाजिलपुर सकरामा पंचायत स्थित नीच सकरामा गांव के पुस्तकालय के पास सोमवार को पूजा-अर्चना कर पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिलान्यास किया गया. गांव स्थित शिव गंगा में कलश भर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा नीच सकरामा गांव का भ्रमण करते हुए शिलान्यास स्थल पर पहुंची. पूजा-अर्चना एवं वेदों उच्चारण के […]
सन्हौला. प्रखंड क्षेत्र के फाजिलपुर सकरामा पंचायत स्थित नीच सकरामा गांव के पुस्तकालय के पास सोमवार को पूजा-अर्चना कर पंचमुखी हनुमान मंदिर का शिलान्यास किया गया. गांव स्थित शिव गंगा में कलश भर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा नीच सकरामा गांव का भ्रमण करते हुए शिलान्यास स्थल पर पहुंची. पूजा-अर्चना एवं वेदों उच्चारण के बाद विधिपूर्वक कलश व पूजा-पाठ की अन्य सामग्री को दफनाया गया. पुजारी परमानंद झा, आचार्य बाजीत लाल झा, निरंजन ठाकुर, ग्रामीण अनुज झा, कुलदीप मंडल, बैकंुठ झा, विलास यादव, देवेंद्र झा, अशोक ठाकुर, सरोज ठाकुर, अरविंद यादव ने विधिवत नारियल फोड़ा. समाजसेवी अनुज झा ने बताया कि पांच लाख रुपये से मंदिर का निर्माण होगा. समस्त ग्रामीणों एवं सहयोगकर्ता मंदिर निर्माण में अंशदान करेंगे. पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा संगमरमर की होगी, जो समाजसेवी प्रमोद झा दे रहे हैं. मौके पर सकरामा पैक्स अध्यक्ष अनिरुद्ध मंडल, गोपाल मंडल, कुलदीप मंडल, सोमेश ठाकुर, लक्ष्मीकांत झा, दिनेश ठाकुर, मदन पासवान सहित दर्जनों गण्यमान्य व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.