चॉकलेट भेंट कर रिश्ते को और बनाया मिठास
-इम्पोर्टेड चॉकलेट का बढ़ा क्रेज-वेलेंटाइन डे तक होगा 30 लाख से अधिक का कारोबार -टेडी डे आज संवाददाता, भागलपुर वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन सोमवार को युवाओं ने चॉकलेट डे मनाया. मंगलवार को युवा टेडी डे मनायेंगे. टेडी डे युवा अपने प्रिय को टेडीवियर भेंट कर रिश्ते में आयी खटास दूर करते हैं. टेडीवियर दोनों […]
-इम्पोर्टेड चॉकलेट का बढ़ा क्रेज-वेलेंटाइन डे तक होगा 30 लाख से अधिक का कारोबार -टेडी डे आज संवाददाता, भागलपुर वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन सोमवार को युवाओं ने चॉकलेट डे मनाया. मंगलवार को युवा टेडी डे मनायेंगे. टेडी डे युवा अपने प्रिय को टेडीवियर भेंट कर रिश्ते में आयी खटास दूर करते हैं. टेडीवियर दोनों के बीच पुल का काम करता है.इधर रिश्ते में मिठास घोलने के लिए प्रेमी-प्रेमिकाओं ने एक दूसरे को उनके पसंद की चॉकलेट भेंट कर अपने रिश्ते को और मिठास बनाया. फूलों के साथ चॉकलेट भेंट कर अपने रूठे प्रेमी या प्रेमिका को अपने प्यार का इजहार किया. इसी प्रकार खुशियां बांटने के लिए कई जगह पर चॉकलेट की जगह स्पेशल मिठाई भी भेंट की. बाजार में गिफ्ट दुकानों व मिठाई दुकानों युवाओं की भीड़ उमड़ी और तरह-तरह के चॉकलेट की खरीदारी की. दुकानों में वेलेंटाइन डे विक को देखते हुए विभिन्न वेराइटी की चॉकलेट की बिक्री बढ़ी है. पांच लाख के बिके चॉकलेट थोक गिफ्ट कारोबारी आशुतोष नंदन शर्मा का कहना है पांच से लेकर 250 रुपये तक के चॉकलेट की बिक्री होती है. इसमें इम्पोर्टेड चॉकलेट का खूब क्रेज है. जिले में पांच लाख रुपये तक का कारोबार हुआ. पूरे वेलेंटाइन डे तक 30 लाख तक का कारोबार होगा. भागलपुर में भी महानगरीय संस्कृति दिखने लगा है और युवा भी प्रेम के इस मौसम में गिफ्ट की खूब खरीदारी कर रहे हैं.