जिला स्तरीय निबंध व भाषण प्रतियोगिता 12 को

संवाददाता भागलपुर : विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला स्कूल में 12 फरवरी को जिला स्तरीय निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस संबंध में प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने जिले के सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों को पत्र भेज कर कहा कि प्रतियोगिता में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:02 PM

संवाददाता भागलपुर : विज्ञान दिवस के अवसर पर जिला स्कूल में 12 फरवरी को जिला स्तरीय निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस संबंध में प्रभारी डीइओ फूल बाबू चौधरी ने जिले के सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानों को पत्र भेज कर कहा कि प्रतियोगिता में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में नौवीं से 11वीं के बच्चे भाग ले सकते हैं. नौवीं बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का विषय विज्ञान और तकनीकी द्वारा बिहार का विकास पर आधा घंटे में 300 शब्दों में लेख लिखा जाना है. 11वीं के बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता में बढ़ते बिहार के विकास में विज्ञान और तकनीक विषय पर छह मिनट तक बोलना है.

Next Article

Exit mobile version