कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा था टाउन हॉल
वरीय संवाददाता, भागलपुर कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूरा टाउन हॉल रालोसपा कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा था. आलम यह था कि कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच के सामने के खाली जगह में भी उमड़ पड़ी थी. अतिथियों व वरिष्ठ नेताओं के लिए बने मंच पर भी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा था. हॉल के अलावा बाहर परिसर […]
वरीय संवाददाता, भागलपुर कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूरा टाउन हॉल रालोसपा कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा था. आलम यह था कि कार्यकर्ताओं की भीड़ मंच के सामने के खाली जगह में भी उमड़ पड़ी थी. अतिथियों व वरिष्ठ नेताओं के लिए बने मंच पर भी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा था. हॉल के अलावा बाहर परिसर में भी रालोसपा का झंडा-बैनर लिये दर्जनों लोग खड़े थे. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बस व अन्य वाहनों में भर कर टाउन हॉल पहुंचे थे. बस व अन्य छोटी गाडि़यां टाउन हॉल परिसर के अलावा बाहर रोड के किनारे खड़ी कर दी गयी थी. इसके कारण पूरे सम्मेलन के दौरान टाउन हॉल के सामने जाम की स्थिति भी बनी रही. सम्मेलन समाप्त होने के बाद तो यहां अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी और पुलिस को यातायात व्यवस्थित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.