आत्मा ने दिया किसानों को प्रशिक्षण
प्रतिनिधिसबौर : बीज ग्राम योजना के तहत आत्मा ने सोमवार को लैलख व परघड़ी पंचायत में किसानों को बीज उत्पादन का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने किसानों को बीज उत्पादन की तकनीकी जानकारी के साथ कीट से मुक्ति, किसान हित समूह उसके फायदे व कृषि यांत्रीकरण और किसानों के लिए चलायी जा रहीं सरकारी योजनाओं के […]
प्रतिनिधिसबौर : बीज ग्राम योजना के तहत आत्मा ने सोमवार को लैलख व परघड़ी पंचायत में किसानों को बीज उत्पादन का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षकों ने किसानों को बीज उत्पादन की तकनीकी जानकारी के साथ कीट से मुक्ति, किसान हित समूह उसके फायदे व कृषि यांत्रीकरण और किसानों के लिए चलायी जा रहीं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया. इस मौके पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक प्रभात कुमार, प्रशिक्षक डॉ आरएस यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उत्तम कुमार, बीटीएम आशीष कुमार, एटीएम आशा सिंह, पीयूष पांडे, शिवेश कुमार आदि मौजूद थे.