गोराडीह में गिराया जायेगा कूड़ा, मिली जमीन
भागलपुर : नगर निगम को कूड़ा गिराने के लिए स्थायी जमीन मिल गयी है. गोराडीह में पांच बीघा जमीन चिह्नित किया गया है. पांच बीघा जमीन के चारों ओर बड़ा गड्ढा है. नगर आयुक्त ने बताया कि दस दिनों के अंदर इस जमीन पर कूड़ा गिराये जाने लगेगा. उन्होंने स्वच्छता प्रभारी को निर्देश दिया कि […]
भागलपुर : नगर निगम को कूड़ा गिराने के लिए स्थायी जमीन मिल गयी है. गोराडीह में पांच बीघा जमीन चिह्नित किया गया है. पांच बीघा जमीन के चारों ओर बड़ा गड्ढा है. नगर आयुक्त ने बताया कि दस दिनों के अंदर इस जमीन पर कूड़ा गिराये जाने लगेगा. उन्होंने स्वच्छता प्रभारी को निर्देश दिया कि जेल रोड के दोनों तरफ जहां कूड़ा गिराया गया है वहां जेसीबी से बराबर किया जायेगा. इस जगह पर फिर से कूड़ा नहीं गिराया जायेगा. इसके पहले निगम ने स्थायी कूड़ा गिराने के लिए निविदा निकाली थी. स्थायी कूड़ा डंपिंग के लिए निगम पिछले आठ साल से जमीन की खोज कर रहा था, लेकिन जमीन नहीं मिल रही थी. निगम द्वारा जेल रोड, नाथनगर,चंपानाला, बरारी रोड में कूड़ा गिराया जा रहा था. एक बार तो हवाई अड्डा के भीतर ही कूड़ा गिरा दिया गया था. बाद में निगम द्वारा उस कूड़ा को हटाया गया था.