अकाउंट हैक, खाते से 98 हजार की निकासी
– तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, भागलपुर लालबाग, तिलकामांझी निवासी दीपक कुमार के बैंक अकाउंट हैक कर साइबर अपराधियों ने 98 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना को लेकर दीपक कुमार ने तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें संबंधित बैंक के शाखा के कर्मियों पर भी शक जाहिर किया गया है. […]
– तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, भागलपुर लालबाग, तिलकामांझी निवासी दीपक कुमार के बैंक अकाउंट हैक कर साइबर अपराधियों ने 98 हजार रुपये की निकासी कर ली. घटना को लेकर दीपक कुमार ने तिलकामांझी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें संबंधित बैंक के शाखा के कर्मियों पर भी शक जाहिर किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन मंे जुट गयी है. दीपक ने बताया कि उसका आइसीआइसीआइ बैंक, पटना के एक्जीविशन रोड शाखा में खाता है. 19, 20 और 21 जनवरी को खाते से 98 हजार की निकासी हो गयी और टाटा इंडिकॉम कंपनी के बिल का भुगतान किया गया. 29 जनवरी को दीपक को मामले की जानकारी हुई तो तिलकामांझी शाखा में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करायी. दीपक ने बताया कि 15 जनवरी को तिलकामांझी शाखा में 30 हजार रुपये जमा किया था. उसी दिन शाम में मेरे मोबाइल पर बैंक से एक एसएमएस आया, जिसमें आइसीआइसीआइ बैंक की वेबसाइट का उल्लेख था. जहां दीपक ने अपना खाता नंबर व मोबाइल नंबर डाला. दीपक ने बताया कि इसके बाद 16 जनवरी को मेरे मोबाइल पर कॉल आया. जिसने अपने आप को एयरटेल कंपनी का बताया. उसने मेरा नाम, पता और पूरा विवरण लिया. इसके बाद बैंक में जो मेरा मोबाइल रजिस्टर्ड था, वह बंद करवा दिया. इसके बाद पैसों की निकासी हो गयी. जिस नंबर से दीपक को फोन आया था वह नंबर हुसैनाबाद निवासी फिरोज आलम का बताया जाता है.