नया जनादेश चाहती है जनता : उपेंद्र कुशवाहा
– रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विशेष बातचीत के दौरान बतायी अपनी प्राथमिकता – हमारी तैयारी सभी 243 सीट पर एनडीए को जिताने की, सीट अभी तय नहीं वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार […]
– रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विशेष बातचीत के दौरान बतायी अपनी प्राथमिकता – हमारी तैयारी सभी 243 सीट पर एनडीए को जिताने की, सीट अभी तय नहीं वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की राजनीति का पटाक्षेप हो गया है. प्रदेश की जनता अब इस सरकार से ऊब चुकी है और अब जल्द से जल्द नया जनादेश चाहती है. सोमवार को यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने आये श्री कुशवाहा ने विशेष बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल बिहार की राजनीति राज्यपाल के फैसले पर निर्भर है. हालांकि उनकी पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है और उनकी रणनीति बिहार के सभी 243 सीटों पर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन) को जिताने की है. मांझी को पिछलग्गू बनाना चाहते थे नीतीशसीट बंटवारे को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि फिलहाल इस पर एनडीए में कोई वार्ता नहीं हुई है. वैसे भी सीट बंटवारा कोई अहम मुद्दा नहीं है. मुद्दा केवल बिहार के विकास का है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने विकास के नाम पर लोगों को धोखा दिया है. नीतीश चाहते थे, मुख्यमंत्री मांझी उनके पिछलग्गू बने, लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो अब उन्हें जबरन सत्ता से बेदखल किया जा रहा है. इसको लेकर वह अपनी पूरी तरह से छीछालेदर करवा चुके हैं. अब उनके सामने भी अच्छा रास्ता चुनाव का ही है. दिल्ली चुनाव का बिहार में असर के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि यहां उसका कोई असर नहीं पड़ेगा. जनता मन बना चुकी है और वह एनडीए को चाहती है.