सड़क दुर्घटनाओं में पांच जख्मी, एक पटना रेफर
संवाददाताभागलपुर : अलग-अलग दुर्घटनाओं में सोमवार को एक बच्चे व एक महिला समेत पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये. देर रात जेएलएनएमसीएच में सभी इलाजरत थे. अररिया में बोलेरो के धक्के से बुरी तरह जख्मी आशीष कुमार यादव का उपचार कर देर रात पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. गढ़बनैली के आशीष के दोस्त […]
संवाददाताभागलपुर : अलग-अलग दुर्घटनाओं में सोमवार को एक बच्चे व एक महिला समेत पांच लोग बुरी तरह घायल हो गये. देर रात जेएलएनएमसीएच में सभी इलाजरत थे. अररिया में बोलेरो के धक्के से बुरी तरह जख्मी आशीष कुमार यादव का उपचार कर देर रात पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया. गढ़बनैली के आशीष के दोस्त बिरेंद्र सिंह ने बताया कि आशीष अररिया के पॉवर प्लांट में काम कर घर लौट रहा था. रात आठ बजे हुई दुर्घटना में वह कमर से जांघ तक बुरी तरह जख्मी हो चुका था. दूसरी घटना सुल्तानगंज के कुमेठा की थी, जिसमें दो बाइक सवार दोस्त चंदन व सुंदर यादव ने शाम सात बजे बाइक से खंभे में टक्कर मार दी. दुर्घटना के तुरंत बाद दोनों को पहले असरगंज पीएचसी ले जाया गया था. गंभीर चोट के कारण दोनों को जेएलएनएमसीएस रेफर किया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. चंदन को हाथ-पैर, जबकि सुंदर को सिर में गंभीर चोट लगी है. दोनों का सिटी स्कैन कराने को कहा गया है. तीसरी घटना असरगंज के अंतरास की है. ललन कुमार सिंह के चार वर्षीय बच्चे करन को गाय के सिंग की चोट से पेट पर पड़ी और आंत बाहर आ गया था. एक अन्य दुर्घटना में बुरी तहर घायल द्रौपदी देवी का भी इलाज देर रात इमेरजेंसी वार्ड के शल्य चिकित्सा वार्ड में चल रहा था.