मायागंज अस्पताल हाइटेक, सीसीटीवी के बाद लगा इंटरकॉम
– अस्पताल में 40स्थानों पर लगा इंटरकॉम, संपर्क हुआ आसानवरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को हाइटेक करने की दूसरी कड़ी में अब सभी विभागाध्यक्ष व नर्स ड्यूटी रूम में इंटरकॉम की सुविधा दी गयी है. अस्पताल में 40 स्थानों पर इंटरकॉम लगाये गये हैं. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नर्सों व चिकित्सक की […]
– अस्पताल में 40स्थानों पर लगा इंटरकॉम, संपर्क हुआ आसानवरीय संवाददाता, भागलपुरजवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल को हाइटेक करने की दूसरी कड़ी में अब सभी विभागाध्यक्ष व नर्स ड्यूटी रूम में इंटरकॉम की सुविधा दी गयी है. अस्पताल में 40 स्थानों पर इंटरकॉम लगाये गये हैं. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नर्सों व चिकित्सक की ड्यूटी को लेकर बार-बार आनेवाली शिकायतों से निजात पाने के लिए यह व्यवस्था की गयी है. आये दिन अधीक्षक के मोबाइल पर देर रात परिजनों द्वारा कॉल कर शिकायत की जाती है कि नर्स इंजेक्शन व दवा नहीं दे रही है या चिकित्सक अस्पताल में नहीं हैं. अधीक्षक ने बताया कि इंटरकॉम की सूची सभी विभागाध्यक्ष व नर्स ड्यूटी रूम में दी गयी है, ताकि जरूरत के अनुसार किसी भी विभाग से संपर्क किया जा सके.