एसएफसी पर को-ऑपरेटिव सोसाइटी का साढे तीन करोड़ बकाया

– सोसाइटी की तरफ से निगम को कई बार भेजा गया पत्र – पैक्स के माध्यम से धान की खरीद होगी प्रभावित वरीय संवाददाता, भागलपुर धान खरीद मामले में को-ऑपरेटिव सोसाइटी का राज्य खाद्य निगम पर साढ़े तीन करोड़ रुपये बकाया है. इससे पहले निगम के पास छह करोड़ रुपये बकाया था. इसमें से ढाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:02 PM

– सोसाइटी की तरफ से निगम को कई बार भेजा गया पत्र – पैक्स के माध्यम से धान की खरीद होगी प्रभावित वरीय संवाददाता, भागलपुर धान खरीद मामले में को-ऑपरेटिव सोसाइटी का राज्य खाद्य निगम पर साढ़े तीन करोड़ रुपये बकाया है. इससे पहले निगम के पास छह करोड़ रुपये बकाया था. इसमें से ढाई करोड़ रुपये चेक की राशि मंगलवार को निगम ने बिहार को-ऑपरेटिव सोसाइटी बैंक को भेज दी. दूसरी तरफ निगम के पास को-ऑपरेटिव सोसाइटी की इतनी बड़ी राशि के फंसे होने से पैक्स माध्यम से धान खरीद की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. दरअसल जिले में धान खरीद की प्रक्रिया की जा रही है. इस प्रक्रिया में को-ऑपरेटिव सोसाइटी विभिन्न क्रय केंद्र पर पैक्स के माध्यम से धान खरीद रही है. इस खरीद का भुगतान सोसाटी पैक्स को करती है. इस तरह क्रय केंद्र से खरीदा गया धान राज्य खाद्य निगम के गोदाम को भेजा जाता है और राज्य खाद्य निगम इस धान का भुगतान को-ऑपरेटिव सोसाइटी को करता है. को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने राज्य खाद्य निगम को छह करोड़ रुपये का धान भेजा, जिसमें निगम ने साढ़े तीन करोड़ का भुगतान नहीं किया. इससे सोसाइटी द्वारा पैक्स के माध्यम से धान खरीद की प्रक्रिया प्रभावित हो गयी है. कोट…को-ऑपरेटिव सोसाइटी ने राज्य खाद्य निगम को छह करोड़ रुपये का धान गोदाम में भेजा है. इसमें साढ़े तीन करोड़ का भुगतान राज्य खाद्य निगम ने नहीं किया है. इससे सोसाइटी के सामने आर्थिक संकट संकट उत्पन्न हो गया है.ललन शर्मा, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर

Next Article

Exit mobile version