खंजरपुर से हटाया गया अतिक्रमण

तसवीर मनोज- हंगामे की आशंका पर प्रशासन ने रैफ जवानों को किया मुस्तैद- सौ से अधिक घरों पर चला बुलडोजर, बुधवार को भी चलेगा अभियानवरीय संवाददाताभागलपुर : भारी पुलिस व रैफ जवानों की मौजूदगी में मंगलवार को खंजरपुर के पास स्थित मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराया गया. जगदीशपुर सीओ नवीन भूषण ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 9:02 PM

तसवीर मनोज- हंगामे की आशंका पर प्रशासन ने रैफ जवानों को किया मुस्तैद- सौ से अधिक घरों पर चला बुलडोजर, बुधवार को भी चलेगा अभियानवरीय संवाददाताभागलपुर : भारी पुलिस व रैफ जवानों की मौजूदगी में मंगलवार को खंजरपुर के पास स्थित मेडिकल कॉलेज की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराया गया. जगदीशपुर सीओ नवीन भूषण ने बताया कि लगभग घरों को तोड़ कर हटा दिया गया है. आठ-दस ईंट के बने घरों को भी तोड़ा गया है. कच्चे सभी मकानों को हटा दिया गया है. बुधवार को बचे हुए घरों को हटा दिया जायेगा. सौ से अधिक घरों को जेसीबी से हटा कर साफ किया गया. सुबह दस बजे से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया था. प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी तरह की परेशानी या हंगामा न हो इसके लिए करीब 50 रैफ के जवानों को मुस्तैद किया गया था. हालांकि भारी संख्या में पुलिस की मौजूदगी की वजह से किसी तरह का हंगामा नहीं हुआ. चूंकि पिछली बार अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी थी. इसी आशंका को देखते हुए जवानों की तैनाती की गयी थी. इधर प्रशासन के अमले को देखते ही कुछ लोगों ने अपने-अपने घरों से सामान हटाना शुरू कर दिया था. इस दौरान सामान बाहर करने में छोटे-छोटे बच्चे भी अपने परिजनों की मदद कर रहे थे. अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि घेराबंदी का कार्य भी जारी है. सभी अतिक्रमण मुक्त जमीन की घेराबंदी की जायेगी. इसके लिए कॉरपोरेशन से चयनित एजेंसी कार्य कर रही है.

Next Article

Exit mobile version