नहीं पहुंचे अमीन, गतिरोध जारी

– ताप बिजली घर की घेराबंदी का काम नहीं हो पा रहा शुरू पीरपैंती. प्रस्तावित ताप बिजली घर के लिए अधिग्रहित जमीन को लेकर किसानों के साथ चल रहा गतिरोध दूर नहीं हो पा रहा है. मंगलवार को भू-अर्जन कार्यालय भागलपुर से अमीन चंद्रदीप सिंह को पीरपैंती भेजा गया था. इसकी खबर मिलने पर जमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 10:02 PM

– ताप बिजली घर की घेराबंदी का काम नहीं हो पा रहा शुरू पीरपैंती. प्रस्तावित ताप बिजली घर के लिए अधिग्रहित जमीन को लेकर किसानों के साथ चल रहा गतिरोध दूर नहीं हो पा रहा है. मंगलवार को भू-अर्जन कार्यालय भागलपुर से अमीन चंद्रदीप सिंह को पीरपैंती भेजा गया था. इसकी खबर मिलने पर जमीन मालिक चहारदीवारी निर्माण कार्य के संवेदक शिवा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड के स्थानीय कार्यालय में एकत्रित हुए. लेकिन, किसी कारणवश अमीन वहां नहीं पहुंचे. अंत में किसान अपने घर लौट गये. किसानों ने साफ शब्दों में कहा कि बिना किसी ठोस निर्णय के जमीन की घेराबंदी नहीं करने देंगे. बता दें कि माह भर से जमीन के एवज में उचित मुआवजे की मांग को लेकर जमीन मालिकों ने अधिग्रहित जमीन की घेराबंदी का काम रोक दिया है. किसानों की मांग है कि सभी तरह के बकाये का भुगतान शिविर लगा कर किया जाये. इधर ठेकेदार के प्रबंधक संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग के अमीन के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सकारात्मक वार्ता हुई है. उन्होंने सभी समस्याओं के सार्थक समाधान का भरोसा दिलाया है. आप समर्थकों में हर्षपीरपैंती. प्रखंड के आप कार्यकर्ताओं ने जीत पर खुशी जतायी है. आप कार्यकर्ता पंकज कुमार ठाकुर, राहुल कुमार, लखन लाल झा, मनोज कुमार पासवान, चिक्कू सिंह, महेश सिंह आदि ने कहा कि बुधवार को जश्न मनाया जायेगा. इधर जदयू और राजद के कार्यकर्ता भी केजरीवाल की जीत पर खुशी मना रहे हैं. जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता, पूर्व राजद अध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव ने इसे भाजपा व नरेंद्र मोदी की नीतियों की हार बताया है.

Next Article

Exit mobile version