एक अप्रैल से शहरी जलापूर्ति बुडको के हवाले
– निगम जलापूर्ति के सभी अधिकार बुडको को सौंप देगा- जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने का लिया गया निर्णय- वाटर वर्क्स के सभी कर्मचारी बुडको के साथ करेंगे काम- पाइप लाइन व जलापूर्ति की समस्या को ठीक करेगी एजेंसीसंवाददाता, भागलपुर. शहर में जलापूर्ति का जिम्मा बुडको एजेंसी एक अप्रैल से संभालेगी. नगर निगम वाटर वर्क्स […]
– निगम जलापूर्ति के सभी अधिकार बुडको को सौंप देगा- जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने का लिया गया निर्णय- वाटर वर्क्स के सभी कर्मचारी बुडको के साथ करेंगे काम- पाइप लाइन व जलापूर्ति की समस्या को ठीक करेगी एजेंसीसंवाददाता, भागलपुर. शहर में जलापूर्ति का जिम्मा बुडको एजेंसी एक अप्रैल से संभालेगी. नगर निगम वाटर वर्क्स की सारी जिम्मेवारी बुडको एजेंसी के हवाले कर देगा. अभी वाटर वर्क्स के जितने भी कर्मचारी हैं वह बुडको के साथ काम करेंगे. वेतन निगम वहन करेगा. अभी वाटर वर्क्स में लगभग 250 कर्मचारी हैं, जिसमें लगभग स्थायी सौ और अस्थायी डेढ़ सौ हैं. जलकल अधीक्षक का पद समाप्त हो जायेगा. जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी निगम में सहायक अभियंता के रूप में काम करेंगे. निगम की ओर से शहर की जलापूर्ति की जिम्मवारी बुडको एजेंसी को देने के पीछे का तर्क है कि नगर विकास विभाग ने 525 करोड़ की नयी जलापूर्ति योजना का जिम्मा इसी एजेंसी को दिया गया है. एजेंसी को 2022 तक शहर के हर घर में पानी का कनेक्शन देना है. वाटर वर्क्स का जिम्मा मिलने पर एजेंसी द्वारा जलापूर्ति को और दुरुस्त किया जायेगा. नगर सचिव देवेंद्र सुमन ने कहा कि एक अप्रैल को वाटर वर्क्स बुडको एजेंसी को निगम सौंप दिया जायेगा.