नये जल मीनार के निर्माण को लेकर लेवलिंग का काम शुरू
संवाददाता,भागलपुर. शहर में 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना का काम देख रही बुडको एजेंसी ने सर्वे का काम कुछ महीने पहले ही शुरू कर दिया है. अब नये लगभग 16 जल मीनार के निर्माण को लेकर लेवलिंग का काम शुरू है. एजेंसी लेवलिंग का काम इस लिए शुरू किया है,ताकि निर्माण के पहले यह पता […]
संवाददाता,भागलपुर. शहर में 525 करोड़ की जलापूर्ति योजना का काम देख रही बुडको एजेंसी ने सर्वे का काम कुछ महीने पहले ही शुरू कर दिया है. अब नये लगभग 16 जल मीनार के निर्माण को लेकर लेवलिंग का काम शुरू है. एजेंसी लेवलिंग का काम इस लिए शुरू किया है,ताकि निर्माण के पहले यह पता लग जाये कि जिस जगह पर जल मीनार का निर्माण होगा,वहां इंटक वेल से तेजी से पानी आ जाये और शहरी क्षेत्र के घरों में अभी के अपेक्षा तेजी और अधिक मात्रा में मिल सके. जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी ने बताया कि बुडको एजेंसी ने हर घर के सर्वे का काम कुछ महीना पहले से ही शुुरू किया है.