प्रभात खबर ने मनाया चौथा स्थापना दिवस
प्रभात खबर टोली, भागलपुरप्रभात खबर ने मंगलवार को अपनी स्थापना के चार साल पूरे किये. इस मौके पर प्रभात खबर कार्यालय में इकाई प्रबंधक श्याम बथवाल ने केक काटा गया. मौके पर हमारे हॉकर बंधु मेन सेंटर प्रिंस और लालू, तिलकामांझी से जीवन घोष, विनोद यादव, नंदू, कैलाश साह, मोद मणि झा, नाथनगर से एनके, […]
प्रभात खबर टोली, भागलपुरप्रभात खबर ने मंगलवार को अपनी स्थापना के चार साल पूरे किये. इस मौके पर प्रभात खबर कार्यालय में इकाई प्रबंधक श्याम बथवाल ने केक काटा गया. मौके पर हमारे हॉकर बंधु मेन सेंटर प्रिंस और लालू, तिलकामांझी से जीवन घोष, विनोद यादव, नंदू, कैलाश साह, मोद मणि झा, नाथनगर से एनके, गौतम, कन्हैया, बालमुकुंद, मानव और अवधेश आदि उपस्थित थे.