‘आप’ की जीत पर बधाई
भागलपुर. दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर सामाजिक संस्था स्वाभिमान ने अरविंद केजरीवाल व पार्टी को बधाई दी है. संस्था के जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि यह जीत अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले आम आदमी की जीत है. बधाई देने वालों में रंजन राय, अविनाश, इंद्रजीत, प्रदीप साह, […]
भागलपुर. दिल्ली विधान सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर सामाजिक संस्था स्वाभिमान ने अरविंद केजरीवाल व पार्टी को बधाई दी है. संस्था के जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि यह जीत अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले आम आदमी की जीत है. बधाई देने वालों में रंजन राय, अविनाश, इंद्रजीत, प्रदीप साह, प्रेम कुमार सिंह, विवेक पांडेय, महेंद्र दास आदि मौजूद थे.डॉ पालीवाल के निधन पर शोकभागलपुर. हिंदी के सुप्रसिद्ध आलोचक डॉ कृष्णदत्त पालीवाल के असामयिक निधन पर साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था संस्कृति ने गहरा शोक व्यक्त किया है. बीते रविवार की सुबह दिल्ली में उनका निधन हो गया था. वह 72 वर्ष के थे. खलीफाबाग स्थित संस्था कार्यालय में साहित्य-संस्कृति प्रेमियों ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर डॉ अमरेंद्र, मुकुटधारी अग्रवाल, मनोज पांडेय, दिनेश तपन, रामावतार राही, धीरज पंडित, महेंद्र मयंक आदि मौजूद थे.