गोराडीह पीएचसी : शौचालय ने अटकाया प्रसव सेवा
– बच्चों की किलकारी पर विभागीय उदासीनता का ग्रहण – अधिकारियों का निर्देश बेअसर, अब तक नहीं बना शौचालय वरीय संवाददाता,भागलपुर. गोराडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय निर्माण ने प्रसव सेवा पर रोक लगा दिया है. जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति ने 31 जनवरी तक दावा किया था कि प्रसव सेवा शुरू हो […]
– बच्चों की किलकारी पर विभागीय उदासीनता का ग्रहण – अधिकारियों का निर्देश बेअसर, अब तक नहीं बना शौचालय वरीय संवाददाता,भागलपुर. गोराडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय निर्माण ने प्रसव सेवा पर रोक लगा दिया है. जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय गुणवत्ता आश्वासन समिति ने 31 जनवरी तक दावा किया था कि प्रसव सेवा शुरू हो जायेगा, लेकिन सेवा शुरू होना तो दूर की बात अभी तक शौचालय निर्माण नहीं हो सका है.अधिकारी अपनी योजना के मुताबिक संबंधित विभाग को कार्य करने का निर्देश देते हैं. वहीं विभाग अपनी मरजी से काम करता है और योजना पर बीच में ही विराम लग जाता है. चिकित्सकों का कहना है कि अस्पताल में बिजली, शौचालय व वार्ड की व्यवस्था के बिना प्रसव सेवा शुरू नहीं किया जा सकता है. प्रसव के दौरान शौचालय व बाथरूम का होना बेहद आवश्यक है. प्रसव के बाद एक बेहतर वार्ड भी जरूरी है, ताकि प्रसूता को 48 घंटे तक चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में रखा जा सके. उनका मानना है कि पूरी व्यवस्था होने के बाद ही प्रसव सेवा शुरू होनी चाहिए. अस्पताल प्रभारी डॉ अंजु तुरियार का कहना है कि शौचालय निर्माण कराने को कहा गया है. इसके बाद प्रसव सेवा शुरू कराया जा सकता है. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अरुण प्रकाश का कहना है कि 15 दिनों का दोबारा प्रभारी को समय दिया गया है, कार्य प्रगति पर है. उम्मीद है अगले माह प्रसव सेवा शुरू हो जायेगी.