परीक्षा व त्योहार पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
फोटो सुरेंद्र – एसएसपी का क्राइम गोष्ठी संवाददाता भागलपुर : कुछ दिनों बाद इंटर व मैट्रिक परीक्षा आरंभ होने वाली है. त्योहार भी सिर पर है. इसे लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. साथ ही सीमा से लगे थाने, संवेदनशील व अतिसंवेदशील थानों के थानाध्यक्ष से कहा गया है कि अपने -अपने […]
फोटो सुरेंद्र – एसएसपी का क्राइम गोष्ठी संवाददाता भागलपुर : कुछ दिनों बाद इंटर व मैट्रिक परीक्षा आरंभ होने वाली है. त्योहार भी सिर पर है. इसे लेकर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. साथ ही सीमा से लगे थाने, संवेदनशील व अतिसंवेदशील थानों के थानाध्यक्ष से कहा गया है कि अपने -अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें. इंटेलिजेंस के माध्यम से होमवर्क करते रहे हैं कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है. ताकि समय रहते सुरक्षा के मद्देनजर सही कदम उठाया जा सके. उक्त बातें एसएसपी विवेक कुमार ने कही. वे मंगलवार को क्राइम गोष्ठी की बैठक कर रहे थे. इसमें जिले के सभी थाना के थानाध्यक्ष डीएसपी व एएसपी भाग ले रहे थे. एसएसपी ने जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से कहा कि बेल पर रिहा अपराधी की सूची बनाये और उनकी गतिविधियों पर निगाह बनाये रखें. पुराने मामले में जो अपराधी पकड़े नहीं गये हैं उनकी गिरफ्तारी अविलंब करें. पुराने मामलों का निष्पादन भी जल्द करें. बैठक के दौरान एक -दो थानाध्यक्षों को हिदायत भी दी गयी कि मामलों के निष्पादन में कोताही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने बताया कि कुछ माह पहले जिले में लगभग 2500 मामले का निष्पादन नहीं हो पाया था. वर्तमान में 1662 मामले निष्पादन के लिए रह गये हैं.