पीजीआइ चंडीगढ़ की टीम कर रही स्टूल टेस्ट
वरीय संवाददाता,भागलपुर. सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में पीजीआइ चंडीगढ़ की टीम चयनित क्षेत्र के लोगों का स्टूल टेस्ट कर सर्वे कर रही है. चंडीगढ़ से दो चिकित्सक व तीन लैब टेक्नीशियन की टीम स्वयं सहायता समूह के सौजन्य से डी-वर्मिंग की स्थिति पर सर्वे करने आयी है. बुधवार से सदर अस्पताल में जांच का कार्य […]
वरीय संवाददाता,भागलपुर. सदर अस्पताल के पैथोलॉजी में पीजीआइ चंडीगढ़ की टीम चयनित क्षेत्र के लोगों का स्टूल टेस्ट कर सर्वे कर रही है. चंडीगढ़ से दो चिकित्सक व तीन लैब टेक्नीशियन की टीम स्वयं सहायता समूह के सौजन्य से डी-वर्मिंग की स्थिति पर सर्वे करने आयी है. बुधवार से सदर अस्पताल में जांच का कार्य शुरू किया गया है, जो तीन दिनों तक चलेगा. चिकित्सकों ने अलग टीम का गठन किया है व उनके कर्मचारी ही क्षेत्र से स्टूल ला रहे हैं.