सिलिंडर से लगी आग, महिला झुलसी

शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव में सिलिंडर की पाइप फटने से लगी आग में मंजुला देवी (18) झुलस गयी. परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. रालोसपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान शाहकंुड. रालोसपा के जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ शाहकंुड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:02 PM

शाहकंुड. शाहकंुड थाना क्षेत्र के प्रेमनगर गांव में सिलिंडर की पाइप फटने से लगी आग में मंजुला देवी (18) झुलस गयी. परिजन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया. रालोसपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान शाहकंुड. रालोसपा के जिलाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं के साथ शाहकंुड के महेशलिट्टी, चाड़ाबड़ा, दराधी, झिटकिया, अमखोरिया, रजनपुर सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बूथ पर दस सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का निर्णय लिया गया है. उनके साथ पार्टी के प्रधान महासचिव सुमन कुमार प्रसून, रामदेव सिंह, अजय सिंह, प्रकाश मंडल, रवीशचंद्र रवि सहित अन्य कार्यकर्ता थे. हाइमास्ट लाइट बनी शोभा की वस्तुशाहकंुड. शाहकंुड मुख्य बाजार में लाखों की लागत से लगायी गयी हाइमास्ट लाइट शोभा की वस्तु बनी है. हाइमास्ट लाइट पिछले कई वर्षों से खराब पड़ी है. इस कारण रात में मुख्य बाजार में अंधेरा छाया रहता है. स्थानीय व्यवसायियों में प्रशासन के प्रति नाराजगी है.

Next Article

Exit mobile version