मुरगा-मुरगी को मिलेगा 24 घंटे पीने का पानी
संवाददाता,भागलपुर : जिला पशुपालन विभाग के मुरगा-मुरगी को उनके घर ( बाड़े) में खाने के साथ-साथ अब 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध रहेगा. अब कर्मचारियों को बॉल्टी से पानी नहीं देना पडे़गा. ब्रुडर, लेयर व ब्रोअर हाउस में ऑटोमेटिक ड्रिंकिंग मशीन लगायी जा रही है. कई मशीन लग भी गयी है. औरों में जल्द […]
संवाददाता,भागलपुर : जिला पशुपालन विभाग के मुरगा-मुरगी को उनके घर ( बाड़े) में खाने के साथ-साथ अब 24 घंटे पीने का पानी उपलब्ध रहेगा. अब कर्मचारियों को बॉल्टी से पानी नहीं देना पडे़गा. ब्रुडर, लेयर व ब्रोअर हाउस में ऑटोमेटिक ड्रिंकिंग मशीन लगायी जा रही है. कई मशीन लग भी गयी है. औरों में जल्द ही लगायी जायेगी. पानी टंकी से हाउस में पाइप के सहारे पानी की आपूर्ति होगी. पाइप को हाउस के फ्लोर से उंचा प्लास्टिक के बड़े डिब्बे में लगाया गया है, जिससे पाइप के सहारे बूंद-बूंद पानी टपकता है. उसी पानी को मुरगा-मुरगी पीते हैं. विभाग के सहायक प्रबंधक डॉ विष्णुदेव साह ने बताया कि मुरगा-मुरगी की सुविधा को लेकर यह मशीन लगायी गयी है. 24 घंटे इस मशीन से पानी हाउस में उपलब्ध होगा. उन्होंने बताया कि कि आने वाले दिनों में सभी हाउस में यह सुविधा कर दी जायेगी.