तसवीर – आइसीयू के पास बीस बेड का बनेगा पेइंग वार्ड, मिली सहमति – संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान इंजेक्शन चुभने पर प्रबंधन की ओर से दी जायेगी वैक्सीन वरीय संवाददाताभागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त कक्ष में बुधवार को जेएलएनएमसीएच के रोगी कल्याण समिति की बैठक आयुक्त आरएल चोंग्थू की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में छह एजेंडे पर आयुक्त ने स्वीकृति दी. इसमें आइसीयू के पास 20 बेड का पेड यूनिट तैयार करने पर आयुक्त ने अपनी ओर से मुहर लगा दी. इसके अलावा ब्लड बैंक के उपकरणों की मरम्मत, पैथोलॉजी, निकू में मौजूद ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन में कंप्रेस्ड एअर लगाने पर अधीक्षक को अलग से चर्चा करने का निर्देश दिया. साथ ही खराब पड़े एंबुलेंस की मरम्मत के लिए इस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया.जानकारी के अनुसार अस्पताल प्रबंधन अब 20 बेड (पेइंग) स्टेप डाउन पेड यूनिट का जल्द निर्माण करायेगा. बता दें कि पेइंग वार्ड के निर्माण को लेकर प्रभात खबर ने कई बार इस मामले पर खबर प्रकाशित कर अस्पताल प्रबंधन का ध्यान आकृष्ट कराया था. प्रबंधन की ओर से कुल 12 एजेंडा आयुक्त के समक्ष पेश किया था जिसमें शिशु विभाग के पास बने मदर शेड में एलइडी सेट लगाने पर आयुक्त ने रोक लगा दी है. इसके अलावा अस्पताल में ऑपरेशन या मरीज को इंजेक्शन देने के दौरान किसी नर्स या चिकित्सक व अन्य कर्मियों को नीडिल पीरिक (सुई चुभना) होने पर एचबीआइजी इंजेक्शन देने पर सहमति दी गयी है. अधीक्षक डॉ राम चरित्र मंडल ने बताया कि अब रोगी कल्याण समिति के फंड से वैक्सीन दिया जायेगा. इस मौके पर आरडीडी डॉ सुधीर कुमार महतो, डॉ केडी मंडल, डॉ डीपी सिंह, डॉ केडी प्रभात, डॉ अनुपमा सिन्हा आदि मौजूद थे.
रोगी कल्याण समिति की बैठक में छह एजेंडे पर मुहर
तसवीर – आइसीयू के पास बीस बेड का बनेगा पेइंग वार्ड, मिली सहमति – संक्रमित मरीज के इलाज के दौरान इंजेक्शन चुभने पर प्रबंधन की ओर से दी जायेगी वैक्सीन वरीय संवाददाताभागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त कक्ष में बुधवार को जेएलएनएमसीएच के रोगी कल्याण समिति की बैठक आयुक्त आरएल चोंग्थू की अध्यक्षता में की गयी. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement