कोर कमेटी करायेगी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्यान्वयन

– 19 फरवरी को होगी कोर कमेटी की पहली बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन के लिए आठ सदस्यीय कोर कमेटी बनायी गयी है. डीएम की अध्यक्षता वाली यह कोर कमेटी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर नजर रखेगी. कमेटी में योजना के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:02 PM

– 19 फरवरी को होगी कोर कमेटी की पहली बैठक वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन के लिए आठ सदस्यीय कोर कमेटी बनायी गयी है. डीएम की अध्यक्षता वाली यह कोर कमेटी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पर नजर रखेगी. कमेटी में योजना के नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक डिप्टी की मैनेजर (डीकेएम) होंगे, जबकि श्रम अधीक्षक को एडीकेएम हैं. कमेटी की पहली बैठक 19 फरवरी को होगी. योजना के क्रियान्वयन के संबंध में डीकेएम डॉ पाठक ने बताया कि पहले चरण में सभी प्रखंड व नगर निकायों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में फिल्ड की ऑफिसर को योजना के संबंध में व इसके कार्यान्वयन को लेकर पूरी जानकारी दी जा रही है. फील्ड की ऑफिसर के रूप में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका के सदस्य आदि को शामिल किया गया है. इस दौरान सभी को योजना के रोडमैप की जानकारी दी जा रही है. यह कार्यशाला 20 अप्रैल तक सभी प्रखंडों व नगर निकायों में आयोजित कर लिया जायेगा. जिला में कियोस्क की होगी स्थापना राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जिला मुख्यालय में कियोस्क की स्थापना की जायेगी. इसके लिए कमरा उपलब्ध कराने के लिए उप विकास आयुक्त को जिला पदाधिकारी की ओर से निर्देशित किया गया है. कियोस्क में बीमा से संबंधित शिकायत एवं समस्या का समाधान किया जायेगा. इसके लिए शिकायत निवारण कमेटी का भी गठन किया जायेगा. इसमें बीमा कंपनी के कर्मचारी भी शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version