बिजली कंपनी के नाम पर कनेक्शन जोड़ने वाला पकड़ाया

संवाददाता, भागलपुर खुद को बिजली कंपनी का लाइन मैन बता कर घरों में कनेक्शन जोड़ने वाले एक युवक को बिजली कंपनी के कर्मियों ने पकड़ कर आदमपुर पुलिस के हवाले किया है. युवक का नाम गुड्डू है, जो प्राइवेट मिस्त्री बताया जाता है. बिजली कंपनी के कर्मियों के मुताबिक, गुड्डू उपभोक्ताओं से पैसे लेकर घरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:02 PM

संवाददाता, भागलपुर खुद को बिजली कंपनी का लाइन मैन बता कर घरों में कनेक्शन जोड़ने वाले एक युवक को बिजली कंपनी के कर्मियों ने पकड़ कर आदमपुर पुलिस के हवाले किया है. युवक का नाम गुड्डू है, जो प्राइवेट मिस्त्री बताया जाता है. बिजली कंपनी के कर्मियों के मुताबिक, गुड्डू उपभोक्ताओं से पैसे लेकर घरों में बिजली का कनेक्शन जोड़ता है. वह अपने आप को कंपनी का लाइन मैन भी बताता है. घटना को लेकर कंपनी के रिकवरी डीइटी मुकेश कुमार और राहुल ने आदमपुर थाने में सूचना दी है. दोनों कर्मियों ने बताया कि वे लोग कंपनी के लाइन मैन के साथ बूढ़ानाथ इलाके में बकायेदारों का कनेक्शन काटने गये थे. 40 लोगों का कनेक्शन काटना था. इसमें चार के घर कनेक्शन काटा गया. इसी दौरान पता चला कि कई घरों में पैसे लेकर अवैध तरीके से तीन फेज कनेक्शन भी जोड़ दिया गया है. जब उपभोक्ताओं से संबंध में जानकारी ली तो गुड्डू के बारे में पता चला. मौके पर गुड्डू भी पहुंच गया तो वह उल्टे कंपनी के कर्मियों से उलझ गया. उसने कंपनी के कर्मियों से दुर्व्यवहार किया और बिजली कंपनी का खरमनचक स्थित ऑफिस भी पहुंच गया. वहां से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version