याद किये गये शहीद तिलकामांझी
फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुर. तिलकामांझी आदिवासी सांस्कृतिक विकास समिति की ओर से बुधवार को तिलकामांझी चौक स्थित स्मारक पर शहीद बाबा तिलका मांझी की जयंती मनायी गयी. संयोजक मसी दास हेम्ब्रम ने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उपाध्यक्ष शिव नारायण किस्कू, डी मुर्मू, सुकदेव किस्कू, गुरुदेव मुर्मू, राजेश […]
फोटो नंबर : आशुतोष जी संवाददाता,भागलपुर. तिलकामांझी आदिवासी सांस्कृतिक विकास समिति की ओर से बुधवार को तिलकामांझी चौक स्थित स्मारक पर शहीद बाबा तिलका मांझी की जयंती मनायी गयी. संयोजक मसी दास हेम्ब्रम ने शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उपाध्यक्ष शिव नारायण किस्कू, डी मुर्मू, सुकदेव किस्कू, गुरुदेव मुर्मू, राजेश हेम्ब्रम, अजय मरांडी, पीटर बेसरा ने भी पुष्प अर्पित की. मौके पर नागरिक विकास समिति के सचिव सत्य नारायण पोद्दार, सलाहकार रमण कर्ण, संतोष कुमार, टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय, डॉ धीरज मिश्रा, राजाधर मंडल आदि उपस्थित थे.