विधायक ने जिलाधिकारी को पुल निर्माण का भेजा पत्र

वरीय संवाददाता भागलपुर : बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने जिलाधिकारी को बिहपुर क्षेत्र में पुल निर्माण कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत जिला को 35 करोड़ रुपये की राशि मिली है. इसमें बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन पुल के निर्माण में लगभग सात करोड़ रुपये खर्च होने हैं. बजट के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:02 PM

वरीय संवाददाता भागलपुर : बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने जिलाधिकारी को बिहपुर क्षेत्र में पुल निर्माण कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत जिला को 35 करोड़ रुपये की राशि मिली है. इसमें बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन पुल के निर्माण में लगभग सात करोड़ रुपये खर्च होने हैं. बजट के लिए अब डेढ़ माह ही बचा है पर पुल का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है. अगर इस बजट में निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तो वह राशि लैप्स हो जायेगी. इससे क्षेत्र का विकास कार्य बाधित हो सकता है. इसकी पूरी जिम्मेवारी विभाग की होगी. नारायणपुर प्रखंड के गनौल, मौजमा के बैकटपुर दुधैला जाने वाले रास्ते में धार के पास पुल का निर्माण होना है. साथ ही बिहपुर के सोनवर्षा में कलबलिया धार के पास एवं प्रखं के 14 नंबर सड़क में बेलघट्टा सड़क के बीच कलबलिया धार के पास निर्माण कार्य होना है.

Next Article

Exit mobile version