गबन के आरोप में कनीय अभियंता गिरफ्तार

फोटो:11 पुलिस हिरासत में कनीय अभियंता.-भरत प्रसाद सिंह के विरुद्ध बांका जिला के बाराहाट थाना में गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थीप्रतिनिधि, जमुई जमुई जिला के सिंचाई विभाग में कनीय अभियंता भरत प्रसाद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भरत प्रसाद सिंह के विरुद्ध बांका जिला के बाराहाट थाना में गबन की प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 10:02 PM

फोटो:11 पुलिस हिरासत में कनीय अभियंता.-भरत प्रसाद सिंह के विरुद्ध बांका जिला के बाराहाट थाना में गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थीप्रतिनिधि, जमुई जमुई जिला के सिंचाई विभाग में कनीय अभियंता भरत प्रसाद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भरत प्रसाद सिंह के विरुद्ध बांका जिला के बाराहाट थाना में गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इस दौरान वे बाराहाट सिंचाई विभाग में कार्यरत थे. इसके बाद उनका तबादला जमुई जिला हो गया था. अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि शुरुआती दौर में इसकी जांच की जिम्मेवारी बाराहाट थाना के एएसआइ मो फारूख को दी गयी थी. इसी बीच आरोपी अभियंता का तबादला जमुई हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी में कोताही बरतने पर आइजी मंुगेर ने बाराहाट थाना के एसआइ मो फारूख के विरुद्ध कार्रवाई की बात कह दी थी. जांच में जुटी बाराहाट पुलिस को जानकारी मिली कि भरत प्रसाद सिंह वर्तमान में जमुई जिला के सिंचाई विभाग में कनीय अभियंता के रूप में कार्यरत हैं. बाराहाट थाना के थानाध्यक्ष अजीत कुमार व केस के जांच पदाधिकारी मो फारूख पुलिस बल के साथ जमुई सदर थाना पहुंचे और टाउन थाना के सहयोग से सिंचाई विभाग कार्यालय पहुंच कर कनीय अभियंता भरत प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया. जमुई पुलिस ने बताया कि बांका जिला की बाराहाट पुलिस आरोपी अभियंता को अपने साथ ले गयी है.

Next Article

Exit mobile version