फरक्का एक्सप्रेस में चेन पुलिंग, दो दबोचे
– अकबरनगर स्टेशन पर हुई घटना, आधे घंटे तक खड़ी रही ट्रेन वरीय संवाददाता, भागलपुर दिल्ली से मालदा जा रही 3414 फरक्का एक्सप्रेस को अकबरनगर स्टेशन पर चेन पुलिंग कर दी गयी. ट्रेन के रूकने पर दो युवक ट्रेन से नीचे उतर रहे थे, जिसे ट्रेन में सवार आरपीएफ एस्कार्ट पार्टी ने धर दबोचा. आरोपियों […]
– अकबरनगर स्टेशन पर हुई घटना, आधे घंटे तक खड़ी रही ट्रेन वरीय संवाददाता, भागलपुर दिल्ली से मालदा जा रही 3414 फरक्का एक्सप्रेस को अकबरनगर स्टेशन पर चेन पुलिंग कर दी गयी. ट्रेन के रूकने पर दो युवक ट्रेन से नीचे उतर रहे थे, जिसे ट्रेन में सवार आरपीएफ एस्कार्ट पार्टी ने धर दबोचा. आरोपियों के खिलाफ आरपीएफ एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी. आरपीएफ थाना के मुताबिक चेन पुलिंग कर रोकने के बाद दोनों ही आरोपी भागने के फिराक में थे. चेन पुलिंग की घटनाओं पर लगाम देने के लिए आरपीएफ व जीआरपी की एस्कार्ट पार्टी अलर्ट हो गयी हैं. चेन पुलिंग होने से अक्सर ट्रेनों का परिचालन लेट हो जाता है, जिससे आम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.