जगदीशपुर सीओ ने बताया कि एक सप्ताह से चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज की जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है. इस बाबत अधीक्षक डॉ आरसी मंडल से लिखित पत्र भी लिया गया है. जिसमें लिखा गया है कि सभी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया है.
इधर शाम में बरारी रोड स्थित बने पक्के मकान को तोड़ने के दौरान महिलाओं ने विरोध किया और कोर्ट के पेपर दिखा रही थी. उनका कहना था कि हमलोगों के पास कोर्ट का आदेश है कि यह जमीन अतिक्रमित नहीं है. लेकिन प्रशासन ने हमारे घर को तोड़ दिया.