14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबौर के पावर स्टेशन में तकनीकी खराबी, तीन लाख उपभोक्ता परेशान

भागलपुर: निजी कंपनी द्वारा पावर सब स्टेशन में मरम्मत कार्य करने तथा सबौर के पावर स्टेशन के मुख्य ट्रांसफॉरमर में तकनीकी खराबी से करीब तीन लाख उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. सुबह नौ बजे से देर शाम तक महज डेढ़ घंटे के लिए बिजली आयी, जिससे लोगों को पीने के पानी से लेकर अन्य […]

भागलपुर: निजी कंपनी द्वारा पावर सब स्टेशन में मरम्मत कार्य करने तथा सबौर के पावर स्टेशन के मुख्य ट्रांसफॉरमर में तकनीकी खराबी से करीब तीन लाख उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई. सुबह नौ बजे से देर शाम तक महज डेढ़ घंटे के लिए बिजली आयी, जिससे लोगों को पीने के पानी से लेकर अन्य जरूरी कार्यो को पूरा करने की बेचैनी रही. उपभोक्ताओं में इस बात को लेकर आक्रोश था कि मरम्मत संबंधी कोई पूर्व जानकारी नहीं दी गयी थी.

निजी बिजली कंपनी ने भीखनपुर सहित आसपास के इलाके के बिजली सप्लाइ पावर सब स्टेशन की मरम्मत सुबह नौ बजे शुरू कर दी.

कंपनी द्वारा उपकरण बदलने का कार्य किया गया. मरम्मत का कार्य चलने से बिजली बाधित रही. इससे मुख्य रूप से मिरजानहाट, अलीगंज, कमलनगर, हसनगंज, कुतुब गंज, गुरहट्टा चौक, सिकंदरपुर, क्लबगंज, बासुकीनाथ कॉलोनी आदि इलाके प्रभावित हुए. मरम्मत कार्य के बाद डेढ़ बजे दिन में 10 मिनट के लिए बिजली आयी. उसके बाद गुल हुई बिजली शाम पांच बजे आयी. आधा घंटे तक रहने के बाद फिर बिजली चली गयी. देर शाम आठ बजे के बाद तक इलाके में बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो पायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें