निजी बिजली कंपनी ने भीखनपुर सहित आसपास के इलाके के बिजली सप्लाइ पावर सब स्टेशन की मरम्मत सुबह नौ बजे शुरू कर दी.
कंपनी द्वारा उपकरण बदलने का कार्य किया गया. मरम्मत का कार्य चलने से बिजली बाधित रही. इससे मुख्य रूप से मिरजानहाट, अलीगंज, कमलनगर, हसनगंज, कुतुब गंज, गुरहट्टा चौक, सिकंदरपुर, क्लबगंज, बासुकीनाथ कॉलोनी आदि इलाके प्रभावित हुए. मरम्मत कार्य के बाद डेढ़ बजे दिन में 10 मिनट के लिए बिजली आयी. उसके बाद गुल हुई बिजली शाम पांच बजे आयी. आधा घंटे तक रहने के बाद फिर बिजली चली गयी. देर शाम आठ बजे के बाद तक इलाके में बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो पायी थी.