आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन व पुस्तकालय का उदघाटन
सन्हौला. फाजिलपुर सकरामा पंचायत के लक्ष्मीपुर, भुवनचक, सकरामा गांव में निर्मित आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन व पुस्तकालय भवन का गुरुवार को प्रखंड प्रमुख मनेाज मंडल व पंचायत समिति सदस्या रानी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. नीच सकरामा गांव के साह टोला में आंगनबाड़ी भवन का शिलान्यास किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र 4,96,500 की लागत से बनेगा. […]
सन्हौला. फाजिलपुर सकरामा पंचायत के लक्ष्मीपुर, भुवनचक, सकरामा गांव में निर्मित आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन व पुस्तकालय भवन का गुरुवार को प्रखंड प्रमुख मनेाज मंडल व पंचायत समिति सदस्या रानी ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. नीच सकरामा गांव के साह टोला में आंगनबाड़ी भवन का शिलान्यास किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र 4,96,500 की लागत से बनेगा. उद्घाटन के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जयवर्द्धन गुप्ता, अंचलाधिकारी उदय शंकर, पंचायत समिति सदस्य नरेश प्रसाद यादव, विभाग कनीय अभियंता योगेद्र मोदी, समाज सेवी अनुज झा, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत कुमार, उप प्रमुख दया शंकर मिश्र, पैक्स अध्यक्ष अनिरुद्ध मंडल, मिथिलेश झा, प्रभाकर झा, राघवेंद्र झा, वाजित साह, अरविंद यादव, दिनेश ठाकुर सहित ग्रामीण मौजूद थे.