तीन पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण पर ग्रहण

प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड के तीन पंचायत लैलख, खानकित्ता और चंदेरी में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण पर ग्रहण लग गया है. इसके निर्माण के लिए अंचलाधिकारी ने एनओसी दे दी है, लेकिन ग्रामीणों के आपसी विवाद, तो कहीं अतिक्रमण व वाली गड्ढ़े की जमीन इसमें बाधक बन रही है. लैलख मुखिया जालो देवी का कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:03 PM

प्रतिनिधि,सबौर. प्रखंड के तीन पंचायत लैलख, खानकित्ता और चंदेरी में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण पर ग्रहण लग गया है. इसके निर्माण के लिए अंचलाधिकारी ने एनओसी दे दी है, लेकिन ग्रामीणों के आपसी विवाद, तो कहीं अतिक्रमण व वाली गड्ढ़े की जमीन इसमें बाधक बन रही है. लैलख मुखिया जालो देवी का कहना है कि जिस जमीन का एनओसी दिया गया है, वहां 25 मीटर गड्ढा है, जिसको भरवाने में ही योजना की अधिकतर राशि खर्च हो जायेगी. अंचलाधिकारी इस भूमि का एनओसी रद्द कर दूसरी जगह भूमि उपलब्ध करायेंगे, तभी आंगनबाड़ी केंद्र बन सकता है. चंदेरी की मुखिया ने भी अंचलाधिकारी को बताया है कि जिस भूमि का एनओसी मिला है, वहां काफी गड्ढा है. गड्ढा को भरवा कर मौजूदा योजना राशि से केंद्र का निर्माण कराना असंभव है. खानकित्ता मुखिया ने भी आंगनबाड़ी के लिए मिला एनओसी को रद्द कर दूसरी जगह भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है. उनका कहना है कि चिह्नित भूमि पर आपसी विवाद है. जिला के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायतों में आंगनबाड़ी का निर्माण कराया जा रहा है. एक केंद्र के निर्माण पर चार लाख 88 हजार रुपये की योजना की मंजूरी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version