राम विवाह का प्रसंग सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

– ओम प्रकाश बाबा के कृष्ण लीला सुनने देर रात तक जमे थे लोगप्रतिनिधि,सबौर. सरधो जख बाबा के प्रांगण में हो रहे श्री श्री 10 महारूद्ध यज्ञ के सातवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रहीं थीं. भीड़ सुबह हवन शुरू होने के समय से लेकर देर रात तक जारी थी. यज्ञ में जहां दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:03 PM

– ओम प्रकाश बाबा के कृष्ण लीला सुनने देर रात तक जमे थे लोगप्रतिनिधि,सबौर. सरधो जख बाबा के प्रांगण में हो रहे श्री श्री 10 महारूद्ध यज्ञ के सातवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रहीं थीं. भीड़ सुबह हवन शुरू होने के समय से लेकर देर रात तक जारी थी. यज्ञ में जहां दिन भर श्रद्धालु यज्ञ शाला का परिक्रमा कर पुण्य कमा रहे थे, वहीं दूसरी ओर देर रात लोग मेले का आनंद उठा रहे थे. मेले में लगे तारामाची व नौका झूले पर देर शाम तक महिलाओं, बच्चों, युवक-युवतियों की आवाज गूंज रही थी. मेले का आकर्षण विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा के पास भारी भीड़ लगी थी. मनिहारा दुकान पर भी महिलाएं व लड़कियां जम कर चूड़ी, लहठी, नेल पालिश व हेयरबैंड आदि की खरीदारी कर रही थी. शाम में पूरा यज्ञ परिसर जगमग रोशनी में बड़ा ही मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रहा था. सुबह हवन के बाद प्रवचन पंडाल में बाल योगी आशीष आनंद के राम विवाह प्रसंग सुनने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी. बाल योगी के प्रसंग सुन लोग भावविभोर हो रहे थे. प्रवचन पंडाल में ओम प्रकाश बाबा के श्रीकृष्ण कथा में देर रात तक श्रद्धालु गोता लगा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version