विकास की रोशनी से दूर है ककोड़वा गांव

पगडंडी पर होता है आवागमनप्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत डेहटी दक्षिण पंचायत का घनी आबादी वाला ककोड़वा गांव आजादी के इतने दिनों के बाद भी विकास की रोशनी से दूर है. स्थानीय ग्रामीण मो जहांगीर आलम, मो हसीब, मो कारू, मो इसराफिल, मो सोएब आलम, मो तबरेज आदि का कहना है कि सड़क के अभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 8:03 PM

पगडंडी पर होता है आवागमनप्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत डेहटी दक्षिण पंचायत का घनी आबादी वाला ककोड़वा गांव आजादी के इतने दिनों के बाद भी विकास की रोशनी से दूर है. स्थानीय ग्रामीण मो जहांगीर आलम, मो हसीब, मो कारू, मो इसराफिल, मो सोएब आलम, मो तबरेज आदि का कहना है कि सड़क के अभाव में एक मात्र पगडंडी से ही प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य जगह आना-जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय प्रत्याशियों द्वारा सड़क बनाने का आश्वासन दिया जाता है, पर चुनाव के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि सुधी लेने गांव तक नहीं आता है. कई बार हम लोगों ने जनप्रतिनिधियों व स्थानीय प्रशासन से सड़क बनाने की मांग की, पर केवल आश्वासन मिला, कार्रवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गांव में सड़क निर्माण कराने की मांग की है.आरसीसी पुल क्षतिग्रस्त प्रतिनिधि, पलासीप्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया इनारा चौक से बकेनिया धर्मगंज जाने वाली सड़क में मोदनी धार पर बना आरसीसी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि आरसीसी पुल ओवर लोडेड वाहन के गुजरने से क्षतिग्रस्त हुआ है. बताया गया कि इसके कारण लोगों को काफी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version