दलित सेना की बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन पर विचार-विमर्श

फोटो – सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला लोजपा कार्यालय में गुरुवार को दलित सेना की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 22 फरवरी को होने वाले दलित सेना के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि यह सम्मेलन सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन में दलित सेना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

फोटो – सुरेंद्र वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला लोजपा कार्यालय में गुरुवार को दलित सेना की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 22 फरवरी को होने वाले दलित सेना के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया और निर्णय लिया गया कि यह सम्मेलन सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा. इस सम्मेलन में दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. सेना के जिला अध्यक्ष पीयूष पासवान ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से हर क्षेत्र में जाकर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को महादलित समझ कर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा असंवैधानिक तरीके से हटाने का जो षड्यंत्र रचा गया, उच्च न्यायालय ने उस पर रोक लगायी. बैठक में लोजपा के जिला अध्यक्ष मुरारी पासवान, प्रदेश महासचिव अमर सिंह कुशवाहा, गोविंद प्रसाद मंडल, मो शफी आलम, डॉ ओमप्रकाश पासवान, नीरज पासवान, शंकर कुमार चौधरी, सुरेंद्र पासवान, कांति शर्मा, अरविंद पासवान सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version