जनता दरबार में आये भूमि विवाद के अधिक मामले
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को 81 आवेदन प्राप्त हुए. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी आवेदनों को तय समय में निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया. जनता दरबार में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद व राशन कार्ड से संबंधित ही थे. गोराडीह […]
फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर जिलाधिकारी के साप्ताहिक जनता दरबार में गुरुवार को 81 आवेदन प्राप्त हुए. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी आवेदनों को तय समय में निष्पादित करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित कर दिया. जनता दरबार में अधिकांश आवेदन भूमि विवाद व राशन कार्ड से संबंधित ही थे. गोराडीह प्रखंड निवासी जीरा देवी, कुलदीप दास, विमला देवी, दया देवी, सुमंत्रा देवी, जगदीश दास आदि ने जनता दरबार में आवेदन देकर कहा कि उनके पास पूर्व से लाल कार्ड है, लेकिन अब इस पर उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है. पीडीएस दुकानदार का कहना है कि उनका नाम लाभुकों की सूची में नहीं है. ग्रामीणों ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. इसके अलावा दाखिल-खारिज, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, इंदिरा आवास आदि से भी संबंधित आवेदन प्राप्त हुए. भूमि विवाद संबंधी सभी आवेदनों पर कार्रवाई के लिए अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया. जनता दरबार के दौरान उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, गोपनीय शाखा के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता अमलेंदु कुमार, जनशिकायत कोषांग की प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता करिश्मा सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.