लापता छात्र बेंगलुरु में मिला
भागलपुर : विवि थाना क्षेत्र के असानंदपुर स्थित एक लॉज से लापता बीए का छात्र रुपेश कुमार बेंगलुरु में मिल गया है. उसने अपने परिजनों को फोन किया था. सात फरवरी से रुपेश लापता था. वह सबौर के अलीगंज का रहने वाला है. इस संबंध में विवि थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी.
भागलपुर : विवि थाना क्षेत्र के असानंदपुर स्थित एक लॉज से लापता बीए का छात्र रुपेश कुमार बेंगलुरु में मिल गया है. उसने अपने परिजनों को फोन किया था. सात फरवरी से रुपेश लापता था. वह सबौर के अलीगंज का रहने वाला है. इस संबंध में विवि थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी.