बसने-बसाने की मांग को लेकर झुग्गीवासियों ने दिया धरना

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर संपूर्ण झुग्गी झोंपड़ी संघर्ष समिति अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र झा ने कहा कि भूमिहीनों, आवास विहीनों को बसाने की योजना के तहत अब तक जिला के सभी भूमिहीनों को परचा व भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 12:03 AM

फोटो – मनोज वरीय संवाददाता, भागलपुर संपूर्ण झुग्गी झोंपड़ी संघर्ष समिति अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र झा ने कहा कि भूमिहीनों, आवास विहीनों को बसाने की योजना के तहत अब तक जिला के सभी भूमिहीनों को परचा व भूमि नहीं मिल पायी है. इसको लेकर समिति समय-समय पर पत्राचार, धरना प्रदर्शन करता आ रहा है. बावजूद इसके प्रशासन की ओर से आज तक केवल आश्वासन ही मिला है. धरना के बाद समिति के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी के नाम मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा. श्री झा ने कहा कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो समिति इस आंदोलन को और तेज करेगी.

Next Article

Exit mobile version