दो अलग-अलग घटनाओं में दो घायल
संवाददाता, भागलपुरदो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में गुरुवार को दो लोग घायल हो गये. पहला बांका जिला अंतर्गत बेलहर प्रखंड के कुंजलागढ़ी का गुंजन पंडित उम्र ४५ वर्ष फुलीडूमर भितिया से ऑटो से घर लौट रहा था. दूसरे ऑटो ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे श्री पंडित का पैर चूर हो गया. […]
संवाददाता, भागलपुरदो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में गुरुवार को दो लोग घायल हो गये. पहला बांका जिला अंतर्गत बेलहर प्रखंड के कुंजलागढ़ी का गुंजन पंडित उम्र ४५ वर्ष फुलीडूमर भितिया से ऑटो से घर लौट रहा था. दूसरे ऑटो ने उनकी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे श्री पंडित का पैर चूर हो गया. आनन-फानन में गाड़ी वाले ने स्थानीय प्रखंड अस्पताल में भरती करा कर भाग गया. गंभीर हालत देख कर प्रखंड अस्पताल की ओर से मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. प्रखंड अस्पताल में कार्यरत दो सिपाही रवींद्र यादव व मनोहर यादव की मदद से मायागंज अस्पताल में भरती कराया, जहां पर घायल गुंजन को होश आया. उसने अपना पता बताया. इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. इधर कुरसैला मिल्की से साइकिल से आ रहे मिल्की के गुलाबचंद मंडल उम्र ५० वर्ष को एक बस ने धक्का मार दिया और तेजी से निकलते बना. दामाद सोहन मंडल ने बताया उनके पैर व सिर में चोट लगी, जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.