स्कॉलरशिप टेस्ट 15 व 22 फरवरी को
भागलपुर: इसी काउंसिल के माध्यम से साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी 15 और 22 फरवरी को अपने प्रांगण में स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन करेगा. इसमें बच्चों को 30,000 से 40,000 रुपये तक का स्कॉलरशिप दिया जायेगा. साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी के प्रेसिडेंट अमित कुमार ने बताया की स्कॉलरशिप टेस्ट में छात्र-छात्र अच्छा प्रदर्शन करके शत प्रतिशत स्कॉलरशिप का लाभ उठा […]
इसमें बच्चों को 30,000 से 40,000 रुपये तक का स्कॉलरशिप दिया जायेगा. साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी के प्रेसिडेंट अमित कुमार ने बताया की स्कॉलरशिप टेस्ट में छात्र-छात्र अच्छा प्रदर्शन करके शत प्रतिशत स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं. टेस्ट बिल्कुल नि:शुल्क है. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए छात्रों को साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी संस्थान के तुलसी नगर कॉलोनी, तिलकामांझी भागलपुर में आकर रजिस्ट्रेशन (नि:शुल्क) कराना होगा. इसके लिए 9693022122, 9934194283 पर कॉल कर भी अपनी सीट बुक करा सकते हैं. साइबर सिक्यूरिटी का कोर्स करने के बाद इसका सर्टिफिकेट इसी काउंसिल प्रदान करेगी. यह यूएसए, अल्बूकर्क की ट्रेनिंग एंड कंसल्टेंसी फर्म है और यूएस के वर्तमान ओबामा सरकार को साइबर सुरक्षा प्रदान कर रही है. साइबरफोर्ट टेक्नोलॉजी ने कोच्ची, झारखंड सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रांची व एनआइसी, लखनऊ में साइबर सिक्यूरिटी की ट्रेनिंग दे चुकी है.
इसके अलावा समय पर समय समाज के विभिन्न वर्गो के बीच साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता करते रहती है. अमित कुमार ने बताया कि खासकर बिहार व झारखंड के युवा इस परीक्षा के माध्यम से रोजगार पूरक कोर्स का अंग बन सकते हैं. इस कोर्स को उत्तीर्ण छात्रों के लिए सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अच्छे अवसर हैं. यह छात्र-छात्र बैंकिंग, इंटेलिजेंस ब्यूरो, डिफेन्स, आइटी और अन्य अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं. इस साल देश में तीन लाख साइबर हमला होगा, जिसके कारण इस क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई गुना प्रोफेशनल लोगों की जरूरत होगी. 2016 तक इस क्षेत्र में 10 लाख रोजगार आनेवाला है.